- झंडोत्तोलन के क्रम में रस्सी टुटी तिरंगा जमीन पर गिरा।
- मामला बनमा-ईटहरी प्रखंड के विकास कार्यालय का।
सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड में सोमवार को मनाये गये स्वतंत्रता दिवस में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में सुबह झंडोत्तोलन के क्रम में रस्सी टुट जाने के कारण झंडा निचे जमीन पर गिरा गया।आनन फानन में बांस को उखाड़कर पुन रस्सी बांध कर झंडोत्तोलन किया गया।
क्या है मामला-
प्रखंड के सीडीपीओ सह अचलाधिकारी रंधीर कुमार निधारित कार्यक्रम के तहत 10:15 बजे सीडीपीओ कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जैसे ही झंडा लहराया,सभी उपस्थित लोग राष्ट्रगान गाने में लग गये इसी बात झंडे में लगी रस्सी टुट गया,रस्सी टुटते ही झंडा निचे जमीन पर गिरा गया।सभी लोग ऱाष्ट्रगान बीच में ही छोड़ झंडे को उठा कर बांस को उखाड़ फिर से रस्सी बांध करीब साढ़े दस बजे झंडोत्तोलन किया गया।
क्या कहना है सीडीपीओ सह अचलाधिकारी-
इस संबंध में रंधीर प्रसाद से पुछे जाने पर बताया कि रस्सी कमजोड़ थी देखने से पता नही चला कि रस्सी कमजोड़ है झंडा रस्सी के टुटने से गिरा है ऐसा कोई मन्सा झंडे के अपमान करने की नही थी।अचानक ये हादसा हुआ है।
लोजपा नेता ने कार्यवाही की मांग की-
प्रखंड लोजपा युवा अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने एक प्रेस विग्यप्ती जारी कर कहा है कि झंडोत्तोलन में सीडीपीओ के द्वारा लापरवाही बरती गई है।उन्होने इस संबंध में वरीय अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है ।
Labels: Bihar, Flag, Independence Day, India, Saharsa, State, Village, हिंदी समाचार