सोनू कुमार / रवि रौशन। छातापुर (सुपौल). भारत में बढ़ते आतंकबाद के परम सहयोगी माने जाने वाले चीन तथा पाकिस्तान के बढ़ती बाजार नीति को लेकर माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजार में एक बिशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि ,राजनितिक दल के नेता ,व्ययसायी तथा आमजन भाग लिये । बैठक में आंतकबाद का साथ देने वाले पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले चाइना के प्रति सभी ने आक्रोश व्यक्त किया । दृढ पैमाने पर वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखते हुए एक जुट होकर पूर्ण रूपेण चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया । वही बैठक समापन उपरांत बाजार प्रांगण स्थित दुर्गामंदिर के समीप सभी ने मिलकर चाइनीज ,प्रिंटर ,लाइट ,झड़ी आदि को जलाकर अपना भड़ास चाइना के प्रति निकाला।
इस दरम्यान चीन सरकार मुर्दाबाज के नारे भी सभी ने मिलकर लगाते हुए मेड इन चाइना की कोई भी सामानों का खरीद बिक्री नहीं करने का संकल्प लिया । अकील अहमद की अध्यक्षता तथा मोती अंसारी के संचालन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुखिया (माधोपुर )सरयुग प्रसाद मंडल ने चीन को माधोपुर की धरती से ललकारते हुए कहा कि चीन सन 1962 की याद को भूल गया है । इसलिए उनको याद दिलाने के साथ ही घाव भी देने की आवश्यकता है । तभी चीन को अपनी औकात का पता चलेगा ।मदन श्रीवास्तव ने कहा कि पूँजीवाद की व्यवस्था को तोडना अति आवश्यक है । क्योंकि चाइना पूंजी के बल पर ही अनर्गल ब्यानबाजी कर रहे है । उन्होंने कहा कि भारत देश जैसे विशाल बाजार से ही चीन लाभान्वित हुए तथा हो रहे थे । भारत का सुक्रगुजार होने के बजाय सम्राज्यबादी नीति अपना रहे है । इसके अलावे वक्ताओं ने कहा की जैसे राज्य सरकार बिहारमें पूर्ण पूरे शराब बंदी कानून लागु किया ,उसी प्रकार केंद्र (भारत सरकार )को भी आगे आकर भारत से चाइनीज वस्तुयों की बिक्री पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगाना चाहिए।
महानंद महानंद यादव ने धर्म शास्त्र का उदहारण देते हुए युवको को चाइनीज सामानों का प्रतिकार करने हेतु उत्प्रेरित किया । इस मौके पर जदयू नेता रफ़ी अहमद , बालेश्वर कामेत ,करीमुद्दीन साफी ,राजेश चौधरी ,राजा राम चौधरी ,केशव कुमार भगत ,रौशन कुमार भगत ,खुर्शीद खा ,मजहरुल हक़ खा ,खलीमुल्लाह अंसारी ,ललन भुसकुलिया ,दिनेश भगत ,गुलटेन प्रसाद भगत ,सफी अहमद ,इशरत प्रवीण ,अमित कुमार भगत ,मो खलील (वकील )आदि थे । समाचार सहयोगी :संजय कुमार भगत