सोनू कुमार / रवि. छातापुर (सुपौल)। प्रखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में शोहदा-ए-कर्बला की याद मनाये जाने वाला मुस्लिम धर्मालम्बियों का मुहर्रम पर्व के एक दिन पूर्व बुधवार को जंगी जुलुश निकाला गया । पर्व को लेकर बिभिन्न टोले में व्यापक उत्साह का माहौल देखा गया । इस अवसर पर छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय सहित ,रामपुर ,चुन्नी, माधोपुर ,भीमपुर ,ठुठी ,डहरिया ,घीवहा मोहनपुर आदि पंचायतो शोहदा-ए-कर्बला की याद में जंगी जुलूस निकाला गया|
जिसमे बड़ी संख्या में समुदाय के लोग बिभिन्न टोलियों में शामिल होकर परम्परागत हथियार तलवार ,फरसा ,झरनी ,ढाल ,भाला आदि को लेकर बाजार का भ्रमण किया । मुख्यालय से निकली जंगी जुलुश मुख्यमार्ग से होकर ब्लॉक चौक तक का भ्रमण किया । जंगी जुलुश के क्रम में पुलिस प्रशाशन काफी सकिय थे । थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र ,सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सहित पुलिस बल जंगी जुलुश में शामिल थे । जबकि चारों दिशा के मार्गो पर पुलिस के जवान पैनी नजर रखे हुए थे । वही किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने हर पंचायतो के लिए दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त कर दिया । गुरुवार को आयोजित होने वाली मोहर्रम पर्व पर दो दिवसीय मेला का भी आयोजन हुआ है । मुख्यालय बाजार के मेला कमिटी से जुड़े मकसूद मसन ने बताया की करबला मैदान पर आयोजित मेला को भव्य बनाने हेतु कव्वाल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है ।
Labels: Bihar, Block, Chhatapur, Muharram, Muslim, Panchayat, Religion, Supaul, Village, हिंदी समाचार