चेन्नई: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरू एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास दफनाया गया। जयललिता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उन्हें हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से जलाया नहीं गया, बल्कि दफनाया गया।
उनके अंतिम संस्कार की रस्में उनकी बेहद करीबी मानी जाने वाली शशिकला ने पूरी की। जयललिता को चंदन की लकड़ी के ताबूत में रखा गया। आपको बता दें कि सीएम जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हो गया है। देश ने एक बड़ा नेता खो दिया।
75 दिन अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली। रविवार शाम जयललिता को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था जिसके बाद उनकी हालत बेहद नाजुक थी।
उनके निधन से राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गयी। देर रात घोषणा के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए देश के कई दिग्गज राजनेता, फिल्मी हस्ती व क्रिकेटर जुटने लगे।
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजाजी हॉल पहुंच कर मंगलवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडूू ने भी वहां पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।Labels: AIADMK, CM, Dead, India, Politics, Tamil Nadu, हिंदी समाचार